नैनीताल की वादियों में गुजराती मर्डर मिस्ट्री ‘रहस्यम’ की शूटिंग, युवाओं को देगा कर्म का संदेश
नैनीताल में गुजराती मर्डर मिस्ट्री फिल्म ‘रहस्यम’ की शूटिंग जारी है। निर्देशक आसिफ की यह दूसरी फिल्म है, जिसमें सपना व्यास और उत्सव राजीव मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म कर्म आधारित संदेश देती है और थ्रिल व सस्पेंस से भरपूर है।