कलेक्ट्रेट बार संगठन के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय का किया घेराव, जमकर की नारेबाजी, जानें पूरा मामला
मैनपुरी में कलेक्ट्रेट बार संगठन के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया और जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह एवं राजस्व अधिकारी ध्रुव शुक्ला के खिलाफ विरोध जताया। वकीलों ने विशेष रूप से आरओ कोर्ट में नए मामलों को न लेने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान वकीलों ने जमकर नारेबाजी की और अधिकारियों के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई।