ट्रंप का दावा निकला गलत: भारत रूस से खरीदेगा तेल, आया अधिकारिक बयान
डोनाल्ड ट्रंप के दावे के बावजूद भारत रूस से तेल खरीद जारी रखेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाल ही में कहा था कि भारत ने रूस से तेल आयात बंद कर दिया है, लेकिन अब सूत्रों से जानकारी सामने आई है कि भारत यह खरीद कीमत, गुणवत्ता और आर्थिक हितों के आधार पर करता रहेगा। भारत ने अपनी ऊर्जा सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय नियमों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।