Cabinet: क्या रक्षाबंधन पर मिलने वाला है गैस कनेक्शन का तोहफा? कैबिनेट का सामने आया बड़ा फैसला
रक्षाबंधन से पहले केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत 2025-26 के लिए 12,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है। इस फैसले से 10.33 करोड़ लाभार्थी परिवारों को लाभ मिलेगा। अब उज्ज्वला लाभार्थियों को प्रति वर्ष 9 गैस रिफिल पर 14.2 किलोग्राम सिलेंडर के लिए 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। साथ ही, तेल विपणन कंपनियों को एलपीजी सब्सिडी के लिए 30,000 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। सरकार का यह कदम रसोई गैस की लागत कम करने और महिलाओं को राहत देने की दिशा में एक बड़ा फैसला माना जा रहा है।