Khan परिवार में खुशियों का माहौल, जानें क्या है अरबाज और शूरा खान की लाडली का नाम
अभिनेता और फिल्ममेकर अरबाज खान के घर खुशियों का माहौल है। उनकी पत्नी शूरा खान ने एक बेटी को जन्म दिया है। अरबाज ने सोशल मीडिया पर बेटी के जन्म की जानकारी देते हुए उसका नाम ‘सिपारा खान’ बताया, जिसका अर्थ कुरान का एक भाग और सुंदरता का प्रतीक है।