Sidharth Kiara Daughter: बॉलीवुड के फेवरेट कपल सिद्धार्थ और कियारा के घर आई लक्ष्मी, नन्ही परी के जन्म से गूंजी किलकारियां

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के जीवन में अब एक नई शुरुआत हो चुकी है। बेटी के आगमन ने दोनों के रिश्ते को एक और मजबूत बंधन में बांध दिया है। बॉलीवुड के लोकप्रिय कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब माता-पिता बन चुके हैं। कपल ने बेटी का स्वागत किया और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी साझा की। जानिए पूरी खबर।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 16 July 2025, 11:39 AM IST
google-preferred

New Delhi: बॉलीवुड के चर्चित और बेहद पसंद किए जाने वाले कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब पेरेंट्स बन चुके हैं। बीती शाम कियारा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, जिससे दोनों के घर खुशियों का माहौल है। यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैन्स और सेलेब्स की ओर से बधाइयों का तांता लग गया।

बेटी के जन्म के बाद सोशल मीडिया पर साझा की खुशी

सिद्धार्थ और कियारा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ज्वाइंट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता बनने की खुशी जाहिर की। पोस्ट में लिखा गया, "हमारा दिल खुशियों से भरा हुआ है, भगवान ने हमें बेटी दी है। अब हमारी दुनिया पूरी तरह बदल चुकी है।" इस प्यारे से मैसेज के साथ दोनों ने अपने फैन्स और चाहने वालों को इस नए अध्याय में शामिल किया।

सेलेब्स ने दी ढेर सारी शुभकामनाएं

जैसे ही यह पोस्ट सामने आई, कमेंट सेक्शन में बॉलीवुड सितारों और प्रशंसकों की ओर से बधाइयों की बाढ़ आ गई। कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर ने लिखा, "बेहतरीन…बधाई हो मम्मी-डैडी को।" एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने कमेंट किया, "इस दुनिया में वेलकम, पैरेंट्सहुड में स्वागत सिड और कियारा।" वहीं अथिया शेट्टी, अदा खान और कई अन्य कलाकारों ने हार्ट इमोजी और प्यार भरे संदेशों के साथ अपनी शुभकामनाएं दीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

शादी के दो साल बाद मिला खुशियों का तोहफा

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने फरवरी 2023 में शादी रचाई थी और साल 2025 की शुरुआत में दोनों ने माता-पिता बनने की खबर सबके साथ साझा की थी। फैन्स ने पहले ही अंदाजा लगा लिया था जब कियारा ने मेट गाला इवेंट में बेबी बंप के साथ ग्रेसफुल एंट्री की थी। उस दौरान उनकी ड्रेस और अंदाज ने मां और बच्चे के बीच के संबंध को खूबसूरती से दर्शाया था।

फैन्स की फेवरेट जोड़ी

सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी को हमेशा से दर्शकों का खूब प्यार मिला है। फिल्म शेरशाह के बाद से दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया। अब जब यह जोड़ी एक नए रोल में – माता-पिता के रूप में – सामने आई है, तो फैन्स का उत्साह और बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर "Welcome Baby Girl" और "#SidKiara" जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।

छोड़ी प्रेग्नेंसी के लिए छोड़ी डॉन 3

कियारा आडवाणी ने प्रेग्नेंसी को प्राथमिकता देते हुए फरहान अख्तर की बहुचर्चित फिल्म ‘डॉन 3’ से खुद को अलग कर लिया था, जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल निभा रहे हैं। जब कियारा को अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला, तब वह ‘डॉन 3’ के लिए साइन की जा चुकी थीं। लेकिन उन्होंने अपनी और अपने बच्चे की सेहत को प्राथमिकता दी और इस बड़े प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया। उनके इस फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 16 July 2025, 11:39 AM IST