बिहार में वोटर लिस्ट की पड़ताल में बड़ा खुलासा! विदेशी नागरिकों की घुसपैठ पर आयोग सख्त
बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) अभियान के दौरान एक बेहद चौंकाने वाली हकीकत सामने आई है। चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्यभर में घर-घर जाकर मतदाताओं की पहचान की जा रही है, और इसी प्रक्रिया में बूथ लेवल ऑफिसरों (BLO) को बड़ी संख्या में ऐसे लोग मिले हैं, जो नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार जैसे देशों से अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर चुके हैं।