टेकऑफ से पहले एअर इंडिया फ्लाइट में तकनीकी खराबी, 150 यात्रियों की जान पर आई बात, पढ़ें पूरी खबर
लखनऊ एयरपोर्ट पर रविवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना टल गई जब हैदराबाद जाने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी के कारण रोक दी गई। फ्लाइट में 150 यात्री सवार थे, जिन्हें बाद में सुरक्षित उतार लिया गया। यह सतर्कता और त्वरित निर्णय का उदाहरण रहा, जिसने कई जिंदगियां बचा लीं।