Gold Price: निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी, सोना और चांदी एक हफ्ते में हुआ इतना महंगा, जानें आज के ताजा भाव
घरेलू बाजार में सोना इस साल अब तक करीब 65% चढ़ चुका है, जबकि चांदी भी तेज रफ्तार में है। ब्याज दरों में नरमी, कमजोर डॉलर और बढ़ती मांग ने कीमती धातुओं को निवेशकों का फेवरेट बना दिया है। एक हफ्ते में सोना ₹3770 और चांदी ₹8000 महंगी हुई है।