महराजगंज: चौक क्षेत्र में देवदह रामग्राम में देखिये क्या है भविष्य की प्रस्तावित योजना, देखिये पूरे मॉडल का एक्सक्लूसिव वीडियो
महराजगंज जनपद के चौक क्षेत्र में देवदह रामग्राम (बुद्ध स्थल) समेत प्रस्तावित ध्यान केंद्र और यात्री निवास योजना रफ्तार पकड़ने लगी है। प्रशासन ने इस दिशा में कार्य जल्द शुरू होगा। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिये इस योजना के मॉडल का एक्सक्लूसिव वीडियो