अंतरिक्ष की सुपरवुमन: 9 स्पेस वॉक, 3 मिशन और स्पेस में 608 दिन; जानें कैसी रही सुनीता विलियम्स की ऐतिहासिक उड़ान
सुनीता विलियम्स भारतीय मूल की नासा अंतरिक्ष यात्री हैं, जिन्होंने 27 साल के करियर में 3 मिशन, 9 स्पेस वॉक और 608 दिन अंतरिक्ष में बिताकर इतिहास रचा। वे अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा समय बिताने वाली महिला हैं और ISS की कमांडर भी रह चुकी हैं।