Fatehpur: गन्ने से लदा ट्रक बिजली लाइन से टकराया, 4 पोल तार समेत जमीन पर गिरे, बाल-बाल बची महिला
जनपद के धाता नगर पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार शाम करीब 5 बजे खागा रोड थाना के पास बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, बाईपास के निकट स्थित गन्ना क्रय केंद्र से एक गन्ना लदा ट्रक गुजर रहा था। इस दौरान ट्रक सड़क के ऊपर से गुज़र रही विद्युत लाइन से टकरा गया। चार विद्युत पोल समेत तार टूटकर सड़क पर गिर पड़े।