होटल से ऑफिस तक अब नहीं देनी पड़ेगी आधार की फोटोकॉपी, UIDAI ला रहा है ये बड़ा डिजिटल बदलाव

अब होटल, बैंक या किसी भी सेवा में आधार की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी। UIDAI आधार वेरिफिकेशन को पूरी तरह डिजिटल बनाने जा रहा है। जल्द नया मोबाइल ऐप लॉन्च होगा जिससे QR कोड के जरिए सीधे आधार सत्यापन हो सकेगा।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 9 December 2025, 8:15 AM IST
google-preferred

New Delhi: अगर आप किसी होटल में ठहरते हैं, सिम कार्ड लेते हैं या किसी निजी संस्था में पहचान के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी देना आपकी मजबूरी रही है, तो अब आपके लिए राहत की खबर है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI आधार वेरिफिकेशन से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। जल्द ही आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करने की अनिवार्यता पूरी तरह खत्म की जा सकती है।

UIDAI की नई योजना के तहत अब आधार वेरिफिकेशन पूरी तरह डिजिटल मोड पर किया जाएगा। इसका मकसद लोगों की निजी जानकारी को सुरक्षित रखना और आधार के दुरुपयोग पर प्रभावी रोक लगाना है।

अब क्यों बदला जा रहा है आधार फोटोकॉपी का नियम?

अब तक होटल, बैंक, प्राइवेट कंपनियां और कई दूसरी सेवाओं में आधार वेरिफिकेशन के लिए लोगों से फिजिकल फोटोकॉपी ली जाती थी। ये कॉपियां कई बार रिकॉर्ड रूम या रिसेप्शन पर असुरक्षित तरीके से रखी जाती थीं, जिससे डेटा लीक और फ्रॉड का खतरा बना रहता था।

UIDAI को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि आधार की फोटोकॉपी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी को देखते हुए अब UIDAI पेपर-बेस्ड वेरिफिकेशन सिस्टम को पूरी तरह बंद करने की तैयारी में है।

UIDAI Recruitment: आधार में अफसर के पदों पर निकली भर्ती

अब कैसे होगा आधार वेरिफिकेशन?

नई व्यवस्था के तहत अब आधार की जांच केवल डिजिटल तरीके से की जाएगी। इसके लिए:

  • जिन संस्थाओं को आधार वेरिफिकेशन करना होगा, उन्हें UIDAI में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा
  • आधार कार्ड पर मौजूद QR कोड स्कैन करके तुरंत वेरिफिकेशन किया जा सकेगा
  • मोबाइल एप के जरिए रियल-टाइम आधार सत्यापन होगा
  • आधार धारक की अनुमति के बिना कोई भी संस्था जानकारी एक्सेस नहीं कर पाएगी
  • इसका मतलब यह है कि अब आपको अपनी आधार की फोटोकॉपी किसी को देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

UIDAI ला रहा है नया मोबाइल ऐप

UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने जानकारी दी है कि इस नए सिस्टम को मंजूरी मिल चुकी है और इसे जल्द लागू कर दिया जाएगा। UIDAI एक नया मोबाइल ऐप भी लॉन्च करने जा रहा है, जिससे ऐप-टू-ऐप आधार वेरिफिकेशन संभव होगा।

इस ऐप की मदद से होटल, सरकारी विभाग या कोई भी रजिस्टर्ड संस्था आपके मोबाइल से ही आपका आधार वेरिफिकेशन कर सकेगी, बिना किसी कागज के।

जल्द घर बैठे बदलेगा आधार में मोबाइल नंबर: UIDAI लॉन्च कर रहा नई डिजिटल सर्विस, पढ़ें ताजा अपडेट

आम लोगों को क्या होगा फायदा?

इस बदलाव से देश के करोड़ों आधार कार्ड धारकों को सीधे फायदे मिलेंगे:

  • आधार डेटा लीक होने का खतरा कम होगा
  • फर्जी सिम, फर्जी होटल एंट्री जैसे मामलों पर रोक लगेगी
  • बार-बार फोटोकॉपी कराने की झंझट खत्म होगी
  • डिजिटल वेरिफिकेशन से काम तेज और सुरक्षित होगा
  • पहचान की चोरी से जुड़े अपराधों में कमी आएगी

कब तक लागू हो सकता है यह नियम?

UIDAI से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, इस योजना को अंतिम तकनीकी परीक्षण के बाद जल्द ही पूरे देश में लागू किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ महीनों में होटल, बैंक और निजी संस्थान पूरी तरह डिजिटल आधार वेरिफिकेशन सिस्टम अपनाने लगेंगे।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 9 December 2025, 8:15 AM IST