

Tecno ने अपनी नई Pova 7 5G सीरीज़ को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में दो पावरफुल स्मार्टफोन शामिल हैं – Tecno Pova 7 5G और Tecno Pova 7 Pro 5G। ये डिवाइस दमदार प्रोसेसर, बड़ी बैटरी, AI फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के साथ आते हैं।
टेक्नो पोवा 7 5G (सोर्स-गूगल)
New Delhi: स्मार्टफोन बाजार में Tecno ने एक नया धमाका किया है। कंपनी ने शुक्रवार को भारत में अपनी Tecno Pova 7 5G सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज़ में दो वेरिएंट्स – Tecno Pova 7 5G और Tecno Pova 7 Pro 5G शामिल हैं। दोनों ही डिवाइस MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर, 8GB RAM और 6000mAh बैटरी जैसी दमदार खूबियों के साथ आते हैं।
इन फोन का सबसे खास फीचर है इनका डेल्टा लाइट इंटरफेस, जिसमें बैक साइड पर 104 मिनी LED लाइट्स दी गई हैं जो म्यूजिक, नोटिफिकेशन, वॉल्यूम और चार्जिंग के समय रिएक्ट करती हैं। यह फीचर इन फोन्स को मार्केट में यूनिक बनाता है।
Tecno Pova 7 5G की कीमत
Tecno Pova 7 5G की भारत में कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए ₹12,999 और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए ₹13,999 रखी गई है। वहीं, Tecno Pova 7 Pro 5G की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए ₹16,999 और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए ₹17,999 तय की गई है। ये सभी कीमतें सीमित अवधि के ऑफर के तहत हैं, जिनमें बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं। दोनों स्मार्टफोन 10 जुलाई से Flipkart के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
डिस्प्ले
Tecno Pova 7 5G में 6.78-इंच का फुल-HD+ LTPS IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो हाई ब्राइटनेस मोड में 900 निट्स तक की ब्राइटनेस प्रदान करता है। वहीं, Pova 7 Pro 5G में 6.78-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है, जो इसे देखने के अनुभव में और भी प्रीमियम बनाता है।
प्रोसेसर और रैम
सॉफ्टवेयर
Android 15 बेस्ड HiOS 15
Tecno की Ella AI, जो हिंदी, मराठी, तमिल जैसी भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है
कनेक्टिविटी
4x4 MIMO, VOWiFi Dual Pass, स्मार्ट सिग्नल ऑप्टिमाइजेशन
बेहतर नेटवर्क रिसेप्शन के लिए 86.5% एंटीना कवरेज
कैमरा
Pova 7 5G: 50MP प्राइमरी कैमरा + लाइट सेंसर, 13MP फ्रंट कैमरा
Pova 7 Pro 5G: 64MP Sony IMX682 + 8MP सेकेंडरी सेंसर, 13MP सेल्फी कैमरा
बैटरी और चार्जिंग