

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के लोकप्रिय एप ‘राजमार्ग यात्रा’ में अब एक नया स्मार्ट फीचर जोड़ा जा रहा है, जिससे यात्री कम टोल वाले रास्ते का चुनाव कर सकेंगे।
एक्सप्रेसवे टोल (सोर्स-गूगल)
New Delhi: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा विकसित मोबाइल एप ‘राजमार्ग यात्रा’ अब और अधिक उपयोगी और स्मार्ट बनने जा रहा है। इस एप में जल्द ही एक नया फीचर जोड़ा जा रहा है, जिससे यात्री अपनी यात्रा के दौरान ऐसा मार्ग चुन सकेंगे, जिसमें उन्हें सबसे कम टोल टैक्स देना पड़े।
NHAI के इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम (ITS) के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर अमृत सिंघा ने जानकारी दी कि यह फीचर अगले महीने से एप पर उपलब्ध होगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि अगर कोई व्यक्ति दिल्ली से लखनऊ जाना चाहता है, तो उसे तीन प्रमुख मार्ग मिलते हैं — यमुना एक्सप्रेसवे, गाजियाबाद-अलीगढ़-कानपुर रूट और मुरादाबाद-बरेली-सीतापुर रूट। अब ‘राजमार्ग यात्रा’ एप आपको यह सुझाव देगा कि किस रूट पर टोल सबसे कम लगेगा।
यह नया फीचर खासकर उन यात्रियों के लिए उपयोगी होगा, जो नियमित रूप से हाईवे पर लंबी दूरी की यात्रा करते हैं और टोल पर खर्च को कम करना चाहते हैं।
राजमार्ग यात्रा एप क्या करता है?
दिल्ली-जयपुर यात्रा के लिए नया रास्ता
ट्रैफिक को आसान बनाने के लिए NHAI जल्द ही बांदीकुई से जयपुर के बीच एक 67 किलोमीटर लंबा नया सफर (कनेक्टिविटी रोड) चालू करने जा रहा है। यह रोड दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से जयपुर की दूरी को और कम कर देगा।
राजस्थान के रीजनल ऑफिसर प्रदीप अत्री ने बताया कि यह चार लेन की एक्सेस कंट्रोल्ड सड़क है, जिसे 1,368 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। जुलाई के मध्य तक इसे ट्रायल के लिए खोला जा सकता है।
NHAI मैनेजर पुष्पेंद्र सिंह के मुताबिक, इस सड़क का निर्माण करीब 2.5 साल में पूरा किया गया है। इसके शुरू होते ही दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और सफर भी तेज हो जाएगा।
वर्तमान में दिल्ली से बांदीकुई तक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए करीब 2.5 घंटे का समय लगता है और बांदीकुई से जयपुर तक 1.5 घंटे। लेकिन इस नए स्पर के शुरू होते ही पूरा सफर लगभग 3 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।