Tech News: अब महंगे फीचर्स मिलेंगे किफायती दाम पर, गूगल ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉच और इयरबड्स

गूगल ने अपनी नई Pixel Watch और Pixel Buds लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन प्रोडक्ट्स को बेहतर फीचर्स और किफायती कीमत के साथ पेश किया है, जो यूजर्स को प्रीमियम अनुभव देंगे। स्मार्टवॉच दो साइज में उपलब्ध है जबकि इयरबड्स में हाई-एंड ऑडियो टेक्नोलॉजी दी गई है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 21 August 2025, 8:15 AM IST
google-preferred

New Delhi: टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक और बड़ा कदम उठाते हुए गूगल ने अपनी नई Pixel Watch और Pixel Buds को लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने डिजाइन से ज्यादा फोकस फीचर्स और परफॉर्मेंस पर किया है। स्मार्टवॉच को दो साइज 41mm और 45mm में पेश किया गया है, वहीं इयरबड्स में पहले से कहीं ज्यादा उन्नत ऑडियो एक्सपीरियंस दिया गया है।

Pixel Watch: डिजाइन में बदलाव कम, परफॉर्मेंस में बड़ा उन्नयन

गूगल की नई Pixel Watch का लुक पहले जैसी ही रखा गया है, खासकर Pixel Watch 3 से मिलता-जुलता। लेकिन इसके अंदर कई बड़े बदलाव किए गए हैं। नई वॉच में लेटेस्ट हेल्थ ट्रैकिंग सेंसर दिए गए हैं, जो यूजर की हार्ट रेट, नींद, स्ट्रेस और एक्टिविटी को और भी ज्यादा सटीकता से मॉनिटर कर सकते हैं। इसके अलावा इसकी बैटरी लाइफ भी पहले से बेहतर है, जिससे यूजर्स को बार-बार चार्ज करने की झंझट नहीं होगी।

इसमें बेहतर डिस्प्ले क्वालिटी के साथ-साथ गूगल असिस्टेंट और AI फीचर्स का भी सपोर्ट है। यह वॉच फिटनेस के शौकीनों के लिए खासतौर पर उपयोगी साबित हो सकती है।

Pixel Buds: अब प्रीमियम ऑडियो सस्ते में

Pixel Buds को गूगल ने उन यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है जो बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस चाहते हैं लेकिन बजट भी मायने रखता है। इन इयरबड्स में एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन, ट्रांसपेरेंसी मोड और क्लियर कॉलिंग जैसे हाई-एंड फीचर्स दिए गए हैं, जो अब तक सिर्फ महंगे इयरबड्स में ही देखने को मिलते थे।

ऑडियो क्वालिटी के साथ-साथ इसकी डिजाइन भी एर्गोनॉमिक है, जिससे लंबे समय तक पहनने में कोई परेशानी नहीं होती। इसके अलावा फास्ट पेयरिंग और गूगल असिस्टेंट इंटीग्रेशन इसे और भी स्मार्ट बनाते हैं।

कीमत और उपलब्धता

हालांकि गूगल ने भारत में इन डिवाइसेज़ की कीमत का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि इनकी कीमत 20,000 रुपये से कम रखी जाएगी। अगर ऐसा होता है, तो यह Samsung Galaxy Watch और Apple Watch SE जैसे बड़े ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दे सकती है।

क्यों खरीदें ये डिवाइस?

  • लंबी बैटरी लाइफ
  • हेल्थ और फिटनेस के लिए अत्याधुनिक फीचर्स
  • प्रीमियम क्वालिटी और परफॉर्मेंस
  • किफायती कीमत में AI और स्मार्ट फीचर्स

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 21 August 2025, 8:15 AM IST