Tech News: iPhone 16 पर धमाकेदार ऑफर, जानें पूरी डील और खरीदने का सही समय

Apple iPhone 16 पर Amazon लेकर आया है शानदार डिस्काउंट ऑफर। जानिए क्या यह iPhone खरीदने का सही समय है या फिर iPhone 17 का इंतजार करना बेहतर रहेगा। पढ़ें पूरी जानकारी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 6 July 2025, 1:37 PM IST
google-preferred

New Delhi: अगर आप लंबे समय से नया iPhone खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन कीमतों के चलते पीछे हट रहे थे, तो अब आपके लिए खुशखबरी है। Apple के लेटेस्ट फ्लैगशिप iPhone 16 पर इस समय Amazon पर जबरदस्त छूट मिल रही है। iPhone 16 को कंपनी ने सितंबर 2024 में करीब ₹80,000 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था, लेकिन अब इस डिवाइस की कीमत में उल्लेखनीय गिरावट देखी जा रही है।

iPhone 16 पर मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर्स

Amazon इस समय iPhone 16 को ₹73,000 की स्पेशल कीमत पर बेच रहा है, जो कि इसके लॉन्च प्राइस से लगभग ₹6,900 कम है। यह ऑफर बिना किसी कूपन या बैंक छूट के सीधा फ्लैट डिस्काउंट है। इसके अलावा, यदि ग्राहक Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो उन्हें अतिरिक्त ₹2,500 की छूट मिल रही है।

सिर्फ इतना ही नहीं, अन्य बैंक ऑफर्स जैसे कि SBI और ICICI बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड पर भी ₹4,000 तक की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। इस तरह इन सभी ऑफर्स को जोड़ने पर iPhone 16 को आप ₹66,500 से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

क्या अभी iPhone 16 खरीदना सही रहेगा?

Apple की अगली फ्लैगशिप सीरीज iPhone 17 के लॉन्च की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं, जिसकी घोषणा संभवतः सितंबर 2025 में हो सकती है। ऐसे में iPhone 16 पर कीमतों में गिरावट आना स्वाभाविक है। लेकिन सवाल ये है कि क्या iPhone 17 का इंतजार करना समझदारी होगी या फिर मौजूदा ऑफर में iPhone 16 खरीद लेना ही सही फैसला है?

iPhone 16 क्यों खरीदें?

यह Apple का लेटेस्ट और पावरफुल डिवाइस है जो iOS 18 सपोर्ट करता है।

इसमें बेहतर कैमरा, दमदार बैटरी और नया A18 बायोनिक चिपसेट दिया गया है।

जो यूज़र्स iPhone 14 या उससे पुराने मॉडल से अपग्रेड करना चाहते हैं, उनके लिए iPhone 16 एक बेहतर विकल्प है।

मौजूदा ऑफर्स के चलते यह डिवाइस पहले से कहीं ज्यादा वैल्यू फॉर मनी हो गया है।

iPhone 17 का इंतजार कब करें?

अगर आप टेक्नोलॉजी में लेटेस्ट अपग्रेड को प्राथमिकता देते हैं और नई डिजाइन या फीचर्स का इंतजार कर सकते हैं, तो iPhone 17 का इंतजार करना बेहतर होगा।

अफवाहों की मानें तो iPhone 17 में कैमरा तकनीक, AI फीचर्स और बैटरी में बड़े बदलाव हो सकते हैं।

लेकिन इसकी कीमत भी लॉन्च के समय काफी अधिक हो सकती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 July 2025, 1:37 PM IST