हिंदी
WhatsApp उपयोग कर रहे लाखों यूजर्स के लिए जरूरी खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
व्हाट्सऐप (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: WhatsApp उपयोग कर रहे लाखों यूजर्स के लिए जरूरी खबर है। Meta के स्वामित्व वाले इस पॉपुलर मैसेजिंग ऐप ने घोषणा की है कि 1 जून 2025 से वह कुछ पुराने iPhone और Android स्मार्टफोन्स पर काम करना बंद कर देगा। कंपनी का यह फैसला सुरक्षा और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, Meta के स्वामित्व वाली इस चैटिंग एप ने पहले ही मई में इस अपडेट की घोषणा कर दी थी, लेकिन अब इसे जून से लागू कर दिया गया है।
क्यों हुआ यह बदलाव?
WhatsApp का कहना है कि पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर एप के सुचारू संचालन में दिक्कत होती है। साथ ही, ये डिवाइसेज अब सिक्योरिटी अपडेट्स प्राप्त नहीं कर रहे हैं, जिससे साइबर खतरों का खतरा बढ़ जाता है।
किन डिवाइसेज पर नहीं चलेगा WhatsApp?
अब WhatsApp निम्नलिखित सिस्टम वर्जन पर काम नहीं करेगा
iOS 15 या उससे नीचे के वर्जन
Android 5.0 (Lollipop) या उससे नीचे के वर्जन
इन डिवाइसेज में शामिल नहीं चलेगा WhatsApp
क्या करें अगर आपका फोन इस लिस्ट में है?