

केंद्र सरकार ने अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट दिखाने वाले 24 ऐप्स, जिनमें ULLU और ALTT प्रमुख हैं, पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को कानून के दायरे में लाने और ऑनलाइन स्पेस को सुरक्षित बनाने के लिए उठाया गया है।
अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट दिखाने वाले 24 ऐप्स बैन ((फोटो सोर्स-इंटरनेट)
New Delhi: भारत सरकार ने ऑनलाइन अश्लीलता पर नकेल कसते हुए ULLU, ALTT, MoodX, Big Shots जैसे 24 ऐप्स और वेबसाइट्स को तत्काल प्रभाव से बैन कर दिया है। ये सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स कथित तौर पर अश्लील, अभद्र और सॉफ्ट पोर्न जैसे कंटेंट परोस रहे थे, जो भारतीय कानूनों का सीधा उल्लंघन माना गया है।
यह कार्रवाई सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) द्वारा की गई है, जिसके तहत देशभर की सभी इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों (Jio, Airtel, Vi आदि) को इन ऐप्स और वेबसाइट्स को तत्काल ब्लॉक करने के निर्देश दिए गए हैं।
सरकार ने यह सख्त फैसला आईटी एक्ट 2000, भारतीय न्याय संहिता 2023 और स्त्री अशिष्ट रूपण अधिनियम 1986 जैसे कानूनों के उल्लंघन को आधार बनाकर लिया है। इन सभी प्लेटफॉर्म्स पर आपत्तिजनक, यौन रूप से उत्तेजक और महिलाओं को गलत तरीके से चित्रित करने वाले कंटेंट के प्रसारण का आरोप था।
आईटी एक्ट, 2000 की धारा 67 और 67A के तहत इंटरनेट पर अश्लील सामग्री का प्रकाशन, प्रसारण और वितरण दंडनीय अपराध है।
भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 294 सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील गतिविधियों या कंटेंट के प्रसार पर रोक लगाती है।
स्त्री अशिष्ट रूपण (प्रतिषेध) अधिनियम, 1986 महिलाओं को आपत्तिजनक रूप में प्रस्तुत करने वाले विज्ञापनों और कंटेंट पर प्रतिबंध लगाता है।
दर्जनों ऐप्स पर प्रतिबंध (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
नीचे उन 24 ऐप्स और वेबसाइट्स की सूची दी गई है, जिन्हें अब भारत में एक्सेस नहीं किया जा सकेगा
सरकार का कहना है कि इन प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ मिली शिकायतों और जांच रिपोर्ट्स के आधार पर यह फैसला लिया गया है। इन पर 'ओटीटी प्लेटफॉर्म' की आड़ में अश्लील वीडियो, बोल्ड वेब सीरीज और कामुक कंटेंट परोसने का आरोप था, जिससे युवाओं और बच्चों पर नकारात्मक असर पड़ रहा था।
इस कार्रवाई के पीछे सरकार की मंशा डिजिटल स्पेस को स्वच्छ, सुरक्षित और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के अनुरूप बनाए रखना है। साथ ही यह संदेश देना भी है कि इंटरनेट पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में अश्लीलता और गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस कार्रवाई से इंटरनेट पर अश्लीलता फैलाने वाले अन्य ऐप्स और वेबसाइट्स के लिए चेतावनी भी है कि अगर वे नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो उनके खिलाफ भी ऐसी ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।