हिंदी
Jio और Airtel अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए शानदार प्लान लेकर आए हैं, जिनमें मुफ्त Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ हाई-स्पीड डेटा, कॉलिंग और कई प्रीमियम ऐप्स की सुविधा भी मिल रही है। जानिए कौन-से प्लान्स हैं सबसे फायदेमंद।
जियो (Img: Google)
New Delhi: भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां Reliance Jio और Airtel अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर लेकर आ रही हैं। अब हाई-स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही ग्राहकों को फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। ये प्लान्स खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए शानदार हैं जो एंटरटेनमेंट और डेटा दोनों का भरपूर इस्तेमाल करते हैं।
Jio के धमाकेदार प्लान्स
1. ₹1,299 वाला Jio प्लान उन यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो मीडियम लेवल पर डेटा का इस्तेमाल करते हैं और साथ ही Netflix के शो व फिल्मों का आनंद लेना चाहते हैं। इस प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 2GB डेटा यानी कुल 168GB डेटा मिलता है, जिसकी वैधता 84 दिनों की है। इसके साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी दी जाती है। सबसे खास बात यह है कि इस प्लान में मुफ्त Netflix सब्सक्रिप्शन भी शामिल है, जिससे यूज़र्स बिना अतिरिक्त खर्च के स्ट्रीमिंग का मज़ा ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त JioTV, JioCinema और JioCloud जैसी Jio की अन्य सेवाओं का भी फ्री एक्सेस इस रिचार्ज में मिलता है।
2. ₹1,799 वाला Jio प्लान उन यूज़र्स के लिए आदर्श है जो हेवी डेटा का इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि गेमिंग, वीडियो कॉलिंग और हाई-क्वालिटी स्ट्रीमिंग। इस प्लान में प्रतिदिन 3GB डेटा यानी कुल 252GB डेटा मिलता है, जिसकी वैधता 84 दिनों की है। इसके साथ यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान की सबसे खास बात है कि इसमें Netflix का Basic प्लान मुफ्त दिया जाता है, जिससे यूज़र्स अपने पसंदीदा शोज़ और फिल्मों का आनंद बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उठा सकते हैं। इसके अलावा JioTV, JioCloud जैसी अन्य Jio सेवाओं का भी इस प्लान में फ्री एक्सेस मिलता है।
Airtel का ₹1,729 प्रीपेड प्लान
Airtel का ₹1,729 वाला प्लान उन यूज़र्स के लिए बेहद आकर्षक है जो हाई-स्पीड डेटा के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज चाहते हैं। इस प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा मिलती है, जिसकी वैधता 84 दिनों की है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा भी शामिल है। इस प्लान की खासियत यह है कि इसमें Netflix, Zee5, Xstream Premium और Disney+ Hotstar Super जैसे मल्टीपल OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। साथ ही Hello Tunes और Spam अलर्ट जैसी अतिरिक्त सेवाएं भी दी जाती हैं। Airtel का यह प्लान उन यूज़र्स के लिए आदर्श है जो एक ही रिचार्ज में मनोरंजन और कनेक्टिविटी दोनों का लाभ उठाना चाहते हैं।
कैसे करें रिचार्ज?
ग्राहक इन प्लान्स का रिचार्ज MyJio ऐप, Airtel Thanks ऐप, Jio.com या Paytm, PhonePe, Google Pay जैसे लोकप्रिय पेमेंट ऐप्स के माध्यम से कर सकते हैं। रिचार्ज के बाद यूज़र अपने Netflix अकाउंट से लॉगिन कर सकते हैं या नया अकाउंट बना सकते हैं।
क्यों हैं ये प्लान्स खास?
Netflix का बेसिक सब्सक्रिप्शन अकेले ₹149 प्रति माह का है। ऐसे में अगर आप Jio या Airtel के इन प्लान्स का इस्तेमाल करते हैं, तो एक ही रिचार्ज में आपको डेटा, कॉलिंग, SMS के साथ Netflix और अन्य प्रीमियम OTT प्लेटफॉर्म का फ्री एक्सेस मिल जाता है।
यह डील खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद है जो मोबाइल पर स्ट्रीमिंग का भरपूर मज़ा लेना चाहते हैं।
No related posts found.