इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के नतीजे घोषित, जानें कौन बने अध्यक्ष
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (एचसीबीए) के सत्र 2025-26 को लेकर चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिया गये हैं। मतगणना का कार्य 83 राउंड में समाप्त हो गया था, जिसमें कुल 8332 वोटों को गिना जा चुका है। इनमें से 25 मत अवैध घोषित हुए जबकि 18 मतपत्र रिक्त में शामिल हुए।