एमएनएफ प्रमुख जोरामथांगा ने ली मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ

डीएन ब्यूरो

मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के प्रमुख जोरमथंगा मुख्‍यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। 10 साल के बाद मिजो नैशनल फ्रंट की सत्ता में वापसी हो रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...

शपथ लेते एमएनएफ के प्रमुख जोरमथंगा
शपथ लेते एमएनएफ के प्रमुख जोरमथंगा


आइजोल: मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के प्रमुख जोरमथंगा मुख्‍यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। 10 साल के बाद मिजो नैशनल फ्रंट की सत्ता में वापसी हो रही है। 

यह भी पढ़ें | त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के 9वें सीएम पद की शपथ ली

40 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को 26 सीटों पर जीत मिली है, जबकि सत्‍तारूढ़ कांग्रेस को सिर्फ पांच सीटें मिली थी, वहीं एक सीट भाजपा को मिली है और आठ सीटें निर्दलीय के खाते में आई है। 

यह भी पढ़ें | Tamilnadu: तमिलनाडु में द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

जोरमथंगा ने गुरुवार को मंत्री पद के लिए निर्वाचित विधायकों के नाम राज्यपाल को भेज दिए थे। उनका शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12 बजे हुआ। मिजोरम के दो बार मुख्यमंत्री रहे जोरमथंगा ने पिछली दो विधानसभाओं में राजनीतिक निर्वासन में रहने के बाद सत्ता में दमदार वापसी की।










संबंधित समाचार