युवराज सिंह ने हार्दिक की तारीफ कर कहा- ‘विश्‍व कप में अच्छा प्रदर्शन करोगे’

भारतीय आलराउंडर और 2011 विश्व कप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह ने कहा है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में सफलता हासिल करने का अच्छा मौका है। उम्मीद है कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रही प्रतियोगिता में हरफनमौला हार्दिक पांड्या ‘खास प्रदर्शन’ करेंगे।

Updated : 4 May 2019, 6:40 PM IST
google-preferred

मुंबई: भारतीय आलराउंडर और 2011 विश्व कप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह ने कहा है कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रही प्रतियोगिता में हरफनमौला हार्दिक पांड्या 'खास प्रदर्शन' करेंगे। 

हार्दिक पांड्या-केएल राहुल को मिली सजा, बीसीसीआई ने 20-20 लाख का लगाया जुर्माना

युवराज ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान विश्व कप की पसंदीदा टीम के बारे में पूछे जाने पर कहा,मेरी पहली पसंदीदा दो टीमें भारत और इग्लैंड हैं। लेकिन डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ के टीम में वापस आने के कारण ऑस्ट्रेलिया भी कप की मजबूत दावेदार है। वेस्ट इंडीज के पास मजबूत टीम है, ऐसे में आप इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते। लेकिन मेरे ख्याल से भारत और इंग्लैंड पहले और दूसरे नंबर पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है। चौथे स्थान के बारे में मुझे नहीं पता, इसके बारे में मैं बाद में बताउंगा।”

भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि पांड्या विश्व कप में भारत के लिए बहुत प्रभावी हो सकते हैं उनका आईपीएल का शानदार प्रदर्शन विश्व कप में मदद कर सकता है। उन्होंने कहा,“मैंने कल उनसे (पांड्या) इस बारे में बात की और कहा कि फिलहाल जैसी आपकी फॉर्म है उसमें आप विश्व कप में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

हार्दिक पंड्या बोले-धोनी को हेलीकॉप्टर शॉट खेलने का मेरा तरीका आया पसंद

उन्होंने कहा, इसमें कोई शक नहीं कि वह जिस तरह से अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं वो अभूतपूर्व है और मुझे उम्मीद है कि वह यह फॉर्म विश्व कप में भी बरकार रखेंगे। वह गेंदबाजी भी बहुत अच्छी कर रहें हैं लेकिन जैसा कि मैंने कहा था कि यह सब आपके दवाब को संभालने के ऊपर निर्भर करता है। मैं उम्मीद करता हूं कि जैसे इस समय वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, उनके लिए यह बहुत अच्छा टूर्नामेंट रहे।

Published : 
  • 4 May 2019, 6:40 PM IST

Related News

No related posts found.