यूट्यूबर और 'बिग बॉस OTT 2' के विजेता एल्विश यादव ने सांपों का जहर मंगवाने की बात कबूली,जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में एल्विश यादव नोएडा पुलिस के गिरफ्तार किया गया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एल्विश यादव
एल्विश यादव


नोएडा: सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में यूट्यूबर और 'बिग बॉस OTT 2' के विजेता एल्विश यादव नोएडा पुलिस के गिरफ्तार किया गया था। 

अब एल्विश यादव ने सांपों का जहर मंगवाने की बात कबूली कर ली है। पुलिस की हिरासत में आने से पहले तक एल्विश खुद पर लगे आरोपों को झूठा बता रहे थे, लेकिन अब आखिरकार उन्होंने यह कबूल कर लिया है कि वह रेव पार्टियों के लिए सांपों का जहर मंगवाते थे।

नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पर 29 NDPS एक्ट लगाया है। ये एक्ट तब लगाया जाता है, जब कोई ड्रग्स से जुड़ी साजिश में शामिल हो, जैसे ड्रग्स की खरीद-फरोख्त के मामले। इस एक्ट में आसानी से जमानत नहीं मिलती है।

3 नवंबर को एल्विश पर मामला दर्ज कराया गया था और बीते 17 मार्च को उन्हें गिरफ्तार किया गया।
एल्विश को फिलहाल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, उसने पिछले साल 3 नवंबर को नोएडा सेक्टर 51 स्थित एक बैंक्वेट हॉल में सांपों का जहर मुहैया कराया था। फॉरेंसिक टीम ने भी इसकी पुष्टि की थी।










संबंधित समाचार