Crime in UP: बरेली में सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्त घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बरेली में मामूली विवाद को लेकर सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहे एक युवक की गोली मारकरकर दी गई जबकि उसका दोस्त बाल-बाल बच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घर के पास मारी गई युवक को गोली, जांच में जुटी पुलिस
घर के पास मारी गई युवक को गोली, जांच में जुटी पुलिस


बरेली: जनपद के फरीदपुर थाना क्षेत्र में सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने उसके दोस्त पर भी हमला किया गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक हाल में ही दरोगा के पद पर भर्ती हुआ है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वही पुलिस ने नामजद 3 आरोपियों को को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। मृतक युवक बच्चों को कोचिंग भी देता था। 

यह भी पढ़ें: बरेली में कट्टरपंथियों ने कारोबारी की पीट-पीट कर हत्या कर डाली

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बरेली में बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में सनसनी, जानिये पूरी वारदात

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक फरीदपुर थाना क्षेत्र परा मोहल्ले में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात में 25 साल का अभिनव सक्सेना अपने दोस्त प्रियंक शुक्ला के साथ घर के पास टहल रहा था। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले कुछ दबंग लोगों ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। अभिनव और प्रियंक ने गाली गलौज का विरोध किया तो दबंगों के तमंचे से फायर कर दिया। जिसमें से एक गोली अभिनव के सीने में जा लगी, जबकि दूसरी गोली प्रियंक को छूकर निकल गई और प्रियंक सड़क पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर अभिनव के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।

सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़े हुए दोनों युवकों को उनके परिजन आनन-फानन में फरीदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए और हालत सीरियस होने पर अभिनव को बरेली रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रियंक का इलाज जारी है। 

यह भी पढ़ें | Crime In UP: शामली में युवक की गोली मारकर हत्या

मृतक के बड़े भाई अभिषेक बाबू ने बताया कि अभिनव पढ़ाई में काफी होनहार था। वह आईएएस अधिकारी बनना चाहता था। आईएएस की परीक्षा की तैयारी के साथ वह बच्चों को कोचिंग भी पढ़ाता भी था।

यह भी पढ़ें: यूपी में घने कोहरे और ठिठुरन के बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जारी, जानिये ये अपडेट
 
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि फरीदपुर के परा मोहल्ले में मामूली कहासुनी पर दो युवकों को गोली मारी गई, जिसमें से अभिनव सक्सेना की अस्पताल में मौत हो गई जबकि उसके दोस्त को भी हल्की चोटें आई है। इस मामले पुलिस ने नामजद 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।










संबंधित समाचार