Crime in UP: बरेली में कट्टरपंथियों ने कारोबारी की पीट-पीट कर हत्या कर डाली

उत्तर प्रदेश के बरेली में कट्टरपंथियों ने जरी कारोबारी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। हत्यारोपी वारदात के बाद फरार हो गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 January 2023, 1:31 PM IST
google-preferred

बरेली: यूपी के बरेली में कट्टरपंथियों ने जरी कारोबारी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। जरी कारोबारी का बेटा शाहरुख अपने हिंदू दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था, यही बात कट्टरपंथियों को नागवार गुजरी और उन्होंने लाठी-डंडों, हॉकी और रॉड से शारूख और उसके दोस्तो को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। जब शारूख को बचाने के लिए उसके पिता सरताज गए तो कट्टरपंथियों ने उन्हें बुधवार को पीट-पीट कर मार डाला। हत्यारोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी दरपकड़ तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें: यूपी के बांदा में दर्दनाक हादसा, ट्रक से 1.5 KM तक घिसटती रही लड़की, जिंदा जलकर मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 50 साल के सरताज के बेटे शाहरुख की हिंदू युवकों से दोस्ती है। शाहरुख हिंदू समुदाय के अपने दोस्तो से सड़क पर खड़े होकर बातचीत कर रहा था, तभी ये बात धर्म के ठेकेदारों को इतनी ना गवार गुजरी कि उन्होंने शाहरुख और उसके हिंदू दोस्तो को लाठी डंडों और हॉकी से पीटना शुरू कर दिया। ये बात जैसे ही शाहरुख के पिता और भाई को पता चली तो वो उसे बचाने के लिए आए। कट्टरपंथियों ने सरताज की पीट पीट कर हत्या कर दी। 

यह भी पढ़ें: यूपी के पूर्व MLA आरिफ अनवर हाशमी पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, 11.50 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

सरताज की हत्या से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं परिवार के अन्य लोग कट्टरपंथियों से दहशत में है। शाहरुख ने बताया कि वो अपने हिंदू दोस्तो से बात कर रहा था तभी पड़ोस में रहने वाले लोगो ने कहा कि हिंदू युवकों से दोस्ती करता है और इसी बात को लेकर मारपीट शुरू कर दी। बचाने आए उसके पिता को जान से मार दिया गया।

एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर में दो पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद की वजह थी कि एक युवक अपने दोस्तो से हंसी मजाक कर रहा था। जिसमे दो पक्षों में लाठी डंडे और ईट पत्थर चले, जिसमें एक पक्ष के सिर में चोट आई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। इस मामले में बारादरी थाने में आईपीसी की धारा 304, 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

No related posts found.