यूपी के पूर्व MLA आरिफ अनवर हाशमी पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, 11.50 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। हाशमी पर प्रशासन ने बड़ा शिकंजा कसते हुए उसकी 11.50 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पूर्व MLA आरिफ अनवर हाशमी की संपत्ति कुर्क करती पुलिस-प्रशासन की टीम
पूर्व MLA आरिफ अनवर हाशमी की संपत्ति कुर्क करती पुलिस-प्रशासन की टीम


बलरामपुर: पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। भूमाफिया घोषित होने के बाद से पुलिस ने पूर्व विधायक की 120 करोड़ की संपत्ति पूर्व में ही जब कर ली थी। बुधवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सादुल्लाह नगर क्षेत्र में पूर्व विधायक की 11 करोड़ 50 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क की है। इस मौके पर भारी पुलिस फोर्स और प्रशासन की टीम मौके पर उपलब्ध रही।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि भू माफियाओं पर कार्रवाई के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट डॉक्टर महेंद्र कुमार के आदेश पर उप जिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा के नेतृत्व में हाशमी के खिलाफ बुधवार को कुर्की की कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें: यूपी के बलरामपुर में घर में घुसकर महिला से छेड़खानी, आरोपी को ग्रामीणों ने दी ये कठोर तालिबानी सजा

थाना सादुल्ला नगर क्षेत्र में भू- माफिया आरिफ अनवर हाशमी पुत्र स्वर्गीय अब्दुल गफ्फार हाशमी निवासी ग्राम अहिरौली थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर व उसके परिजनों के द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी कुल 11.50 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई।

ग्राम सादुल्लानगर कम्मरपुर, ग्राम मनुवागढ व उतरौला की कुल सात सम्पत्तियों को कुर्क किया गया।

यह भी पढ़ें: यूपी के बलरामपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की जहर खाने से मौत, पिता गंभीर, क्षेत्र में हड़कंप

पूर्व में भी भू माफिया आरिफ अनवर हाशमी गैंग की लगभग 120 करोड़ रूपये की सम्पत्ति को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत कुर्क किया जा चुका है ।

भूमाफिया आरिफ अनवर हाशमी के विरुद्ध कार्रवाई के समय एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा, क्षेत्राधिकारी उतरौला  उदय राज सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सादुल्लानगर बृजानन्द सिंह मय हमराह फोर्स, प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार ओमप्रकाश चौहान मय फोर्स, निरीक्षक उतरौला रोहित प्रसाद  मय फोर्स, थानाध्यक्ष गैंडास बुजुर्ग गौरव सिंह तोमर मय फोर्स व राजस्व टीम मौजूद रही।










संबंधित समाचार