यूपी के बलरामपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की जहर खाने से मौत, पिता गंभीर, क्षेत्र में हड़कंप

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद में दंपति समेत चार लोगों ने कथित तौर पर विषाक्त पदार्थ खा लिये, जिस कारण मां-बेटी और बेटे की मौत हो गई। पिता गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मौैके पर जांच के लिये पहुंची पुलिस
मौैके पर जांच के लिये पहुंची पुलिस


बलरामपुर: यूपी के बलरामपुर जनपद में उतरौला थाना क्षेत्र के मनकापुर इलाके में दंपत्ति समेत परिवार के चार लोगों ने कथित तौर पर जहर खा लिया। विषाक्त पदार्थ खाने से मां-बेटी और बेटे की मौत हो गई जबकि मृतक बच्चों के पिता को गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। एक ही घर से तीन लोगों के शव बरामद होने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। 

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि लालगंज मुहल्ले में अंतर सिंह के किराये के मकान में रह रहे लोगों के घर के दरवाजे पर अंदर से ताला लगा हुआ है। घर वाले दरवाजा खोल नहीं रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोहे के दरवाजे को खोला तो घर के अंदर चार लोग पड़े थे। जिनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। चौथे व्यक्ति को गंभीर स्थिति में इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया है।   

यह भी पढ़ें | वादे के मुताबिक यूपी में अभी तक नहीं भर पाए सड़कों के गड्ढे

बताया जाता है कि यह परिवार मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला था। परिवार के मुखिया मंटोले चाट की दुकान लगाते हैं। मंटोले की पत्नी रेखा, बेटा कान्हा व बेटी लक्ष्मी की घर के अंदर मृत पाई गई। तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। 

मंटोले पुत्र कालीचरण की हालत गंभीर होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि परिवार के सदस्यों ने कोई विषाक्त पदार्थ खाया था। 

यह भी पढ़ें | बलरामपुर की जनता बोली: मोदी जी हमें भाषण नहीं, कार्रवाई चाहिए

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने घटनास्थल का जायजा लिया। हालांकि पुलिस ने अभी तक इन मौतों की वजह जहर खाना नहीं बताया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।










संबंधित समाचार