यूपी के बलरामपुर में घर में घुसकर महिला से छेड़खानी, आरोपी को ग्रामीणों ने दी ये कठोर तालिबानी सजा

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में घर में घुसकर महिला से छेड़खानी करना एक युवक को बैहद महंगा पड़ गया। आरोपी युवक को ग्रामीणों ने तालेबानी सजा दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 January 2023, 5:37 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: यूपी के बलरामपुर जिले में घर में घुसकर महिला से छेड़खानी करना युवक को महंगा पड़ गया। पकड़े जाने पर युवक को ग्रामीणों ने तालेबानी सजा दी है। ग्रामीणों ने आरोपी युवक को बिजली के खंभे में बांधा और लाठ-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर डाली। ग्रामीणों ने पिटाई का वीडियो बनाया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने 4 नामित और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: यूपी के बलरामपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की जहर खाने से मौत, पिता गंभीर, क्षेत्र में हड़कंप

पुलिस ने किया 6 आरोपियों को गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह मामला पचपेड़वा थाना क्षेत्र के बड़गौ गांव का है। गांव का ही रहने वाला युवक सोनू गुप्ता सोमवार की रात गांव में ही रहने वाली एक महिला के घर में घुस गया और कथित तौर पर उससे छेड़खानी करने लगा। महिला का पति रोजी रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता है। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने आरोपी युवक सोनू गुप्ता को पकड़ लिया और बिजली के खंभे में बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। 

यह भी पढ़ें: बलरामपुर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट 26 दिसंबर से, देश भर की 14 टीमें लेंगी भाग, जानिये इसका रोचक इतिहास

बताया जाता है कि खंभे में बांधकर सोनू गुप्ता को कई देर तक लाठियों से पीटा जाता रहा और इस दौरान लोग पिटाई का वीडियो भी बनाते रहे। ग्रामीणों ने युवक की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो होते ही पुलिस हरकत में आई और चार नामजद सहित 14 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना का कहना है कि ग्रामीणों ने युवक की पिटाई तब की, जब वह अपनी महिला मित्र से मिलने के लिए गया हुआ था। लेकिन पीड़ित महिला ने बताया कि युवक सोनू गुप्ता रात में उसके घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में चार नामजद सहित 14 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। पूरे मामले में मुख्य आरोपी समेत छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि खंभे में बांधकर युवक को मारने का वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में संजय यादव पुत्र रामललित, सरोज पुत्र केशव राम प्रजापति, छिस्सन पुत्र बुद्धराम, दिनेश उर्फ बरखू  पुत्र केशवराम, अजीज उर्फ जंगली महतो  पुत्र जमादार व कमलेश कुमार गुप्ता  पुत्र जोखू लाल गुप्ता निवासी गण ग्राम बड़गौ थाना पचपेड़वा शामिल है।

No related posts found.