UP Police: बिजनौर में दबिश के दौरान युवक की मौत, दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पुलिस की दबिश के दौरान एक व्यक्ति की छत से गिरने से मौत की घटना के सिलसिले में एक दरोगा सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 September 2023, 1:35 PM IST
google-preferred

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पुलिस की दबिश के दौरान एक व्यक्ति की छत से गिरने से मौत की घटना के सिलसिले में एक दरोगा सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने शुक्रवार को बताया कि धामपुर थाने में 28 अगस्त को शबाना नामक महिला ने तीबड़ी गांव निवासी शहजाद (40) के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि धामपुर पुलिस को सूचना मिली की आरोपी देहात कोतवाली इलाके में है,जिसके बाद एक टीम उक्त स्थान में एक घर पर बृहस्पतिवार शाम लगभग साढ़े छह बजे पहुंची।

उन्होंने बताया कि पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा और उसी दौरान वह छत से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गयी । पुलिस के अनुसार शहजाद के परिजन ने आरोप लगाया है कि मौके पर मौजूद एक व्यक्ति सलमान ने शहजाद को ईंट मारी जिससे वह नीचे गिरा और उसकी मौत हो गयी । परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक जादौन ने बताया कि एक वीडियो सामने आया है,जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल शहजाद को मौके पर छोड़कर भागते दिखाई दे रहे हैं जबकि यह पुलिसकर्मियों का कर्तव्य था कि वह घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल लेकर जाते।

जादौन के कहा कि उनका ऐसा न करना लापरवाही प्रदर्शित करता है । इस मामले में दरोगा अनिल, मुख्य आरक्षी मनोज कुमार, आरक्षी अंकित राणा और विजय तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पूरे प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज को सौंपी गयी है ।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी से मजिस्ट्रेट जांच कराने का भी अनुरोध किया गया है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।

Published : 
  • 1 September 2023, 1:35 PM IST

Related News

No related posts found.