प्रवक्ताओं के चयन के लिए युवा कांग्रेस ने शुरू किया ‘यंग इंडिया के बोल’ का नया चरण
कांग्रेस की युवा इकाई ने प्रतिभावान युवा नेताओं और प्रवक्ताओं की खोज के लिए अपनी मुहिम ‘यंग इंडिया के बोल’ के नए चरण की शुरुआत की है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: कांग्रेस की युवा इकाई ने प्रतिभावान युवा नेताओं और प्रवक्ताओं की खोज के लिए अपनी मुहिम ‘यंग इंडिया के बोल’ के नए चरण की शुरुआत की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इसके अभियान के तहत नए प्रवक्ताओं के चयन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस का केंद्र पर लगाया आरोप,अग्निपथ योजना युवाओं के साथ है अन्याय
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. जी ने कहा, ‘‘इस अभियान के जरिए देश की युवा आवाज को एक राजनीतिक मंच मिलेगा, जिसके जरिए वह लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखेंगे। जहां जहां भाजपा माइक बंद करने का प्रयास कर रही है, वहां वहां युवा कांग्रेस इस कार्यक्रम से युवाओं को लाखों माइक देगी’’
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘राहुल गांधी जी की सोच रही है की युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित हो, यह कार्यक्रम उनकी सोच को साकार करेगा।’’
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत