लोकसभा चुनाव के लिये यूथ कांग्रेस ने देश भर में शुरू किया ये खास अभियान

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस की युवा इकाई ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश भर में युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए ‘यूथ जोड़ो, बूथ जोड़ो’ अभियान चलाने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. ने कहा
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. ने कहा


नयी दिल्ली: कांग्रेस की युवा इकाई ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश भर में युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए ‘यूथ जोड़ो, बूथ जोड़ो’ अभियान चलाने का फैसला किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक में इस संदर्भ में संकल्प भी पारित किया गया।

युवा कांग्रेस की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘संगठन के प्रमुख कार्यक्रम जैसे की 'यूथ जोड़ो, बूथ जोड़ो', 'यूथ कनेक्ट कार्यक्रम', 'एक बूथ पांच यूथ', आगामी विधानसभा चुनावों के संबंध में चुनाव मैनेजमेंट कार्यक्रम पर विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती महंगाई और बेरोज़गारी, नफरत और हिंसा व अन्य ज्वलंत समस्याओं को लेकर भी चिंतन किया गया।’’

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. ने कहा, ‘‘आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के संदेश को जन जन तक पहुंचाना है और साथ ही साथ देश के आखिरी बूथ तक यूथ को जोड़ना है।’’

उन्होंने यह दावा भी किया, ‘‘राहुल गांधी जी के नेतृत्व में हुई भारत जोड़ो यात्रा की लोकप्रियता से भाजपा और केंद्र सरकार डर गई है, इसलिए उनकी कही हुई बातों को संसद में हटा दिया जाता है।’’










संबंधित समाचार