युवाओं और किसानों का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर हल्ला बोल, धऱना-प्रदर्शन और जुलूस, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर युवाओं और किसानों ने मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर धऱना-प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



ग्रेटर नोएडा: किसान सभा के नेतृत्व में मंगलवार को बड़ी संख्या में युवाओं ने रोदगार और शिक्षा की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर जमकर हल्ला बोला। प्राधिकरण से प्रभावित किसानों ने जुलूस निकालकर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान विभिन्न मागों को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रदर्शनकारी युवाओं ने कहा कि प्राधिकरण के क़ानून में  अधिग्रहण की गई भूमि के गाँव के हर परिवार को रोज़गार दिये जाने का प्रावधान लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। यहां युवाओं को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है।  

युवाओं का कहना है कि प्राधिकरण ने उनकी जमीन का अधिग्रहण किया औऱ तमाम संस्थान बनाये। शिक्षण संथान और उद्योगों में भी क्षेत्र के युवाओं के लिये कोई जगह नहीं है। 

युवाओं ने कहा कि जब तक प्राधिकरण क्षेत्र के युवाओं को रोज़गार और शिक्षा में बराबर का अधिकार नहीं देता है, तब तक वे चुप नहीं बैठेंगे और आंदोलन करते रहेंगे। यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्र के युवा प्राधिकरण के खिलाफ और बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगा।










संबंधित समाचार