Google पर आत्महत्या का तरीका खोज रहा था युवक, अमेरिका से मिली सूचना, मुंबई पुलिस ने बचाई जान
मुंबई पुलिस ने अमेरिकी अधिकारियों से एक युवक द्वारा गूगल पर बिना दर्द के आत्महत्या कैसे करें सर्च करने के बारे में सूचना मिलने पर उक्त 25 वर्षीय युवक का पता लगाया और उसे खुदकुशी करने से रोका। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मुंबई :मुंबई पुलिस ने अमेरिकी अधिकारियों से एक युवक द्वारा गूगल पर ‘बिना दर्द के आत्महत्या कैसे करें’ सर्च करने के बारे में सूचना मिलने पर उक्त 25 वर्षीय युवक का पता लगाया और उसे खुदकुशी करने से रोका। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि यूएस नेशनल सेंट्रल ब्यूरो-इंटरपोल द्वारा साझा की गई आईपी एड्रेस और स्थान जैसी अहम सूचना के आधार पर मंगलवार दोपहर युवक की पहचान मुंबई के कुर्ला इलाके में एक आईटी कंपनी में कार्यरत व्यक्ति के तौर पर की गई और पुलिस उसे बचाने पहुंची तथा उसकी काउंसलिंग भी की।
यह भी पढ़ें |
Reason of Sushant Suicide: पोस्टमॉर्टम से खुलेगा सुशांत सिंह राजपूत की मौत का राज
अधिकारी ने बताया कि यहां के जोगेश्वरी इलाका निवासी और एक निजी कंपनी में आईटी इंजीनियर के तौर पर कार्यरत युवक ने शिक्षा और अन्य जरूरतों के लिए विभिन्न वित्तीय संस्थानों से कर्ज लिया था। वह अपने घर के कर्ज की किश्त भी नहीं दे पा रहा था, इसलिए वह अवसाद में था। इसी कारण वह बिना दर्द के आत्महत्या के तरीके के बारे में ऑनलाइन सर्च कर रहा था।
उन्होंने बताया कि अमेरिका स्थित एजेंसी ने नयी दिल्ली में इंटरपोल अधिकारी को इसके बारे में अलर्ट किया जिन्होंने मुंबई पुलिस के साथ सूचना साझा की।
यह भी पढ़ें |
बॉलीवुड: दिव्या भारती से लेकर ये उभरते सितारे भी कह चुके हैं अलविदा, आज तक गमगीन है पूरा देश