श्यामदेउरवा में युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर, चिकित्सकों ने किया रेफर, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में एक युवक को चाकू मारकर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 June 2024, 4:58 PM IST
google-preferred

श्यामदेउरवा (महराजगंज): थाना क्षेत्र के परसिया इंद्रपुर निवासी एक युवक को कुछ लोगों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल भेजा। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने घायल को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया है। 
यह रहा पूरा मामला
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा परसिया इंद्रपुर निवासी दयाशंकर प्रसाद ने पुलिस को बुधवार को तहरीर दी। तहरीर के माध्यम से दयाशंकर ने कहा कि मेरे गांव के निवासी राज साहनी मेरे बोरिंग से पानी चला रहा था जिससे मेरे मकान की दीवार पर पानी गिर रहा था।

एतराज करने पर शाम को राज साहनी ने मेरा गला दबाकर मारने का प्रयास किया लोगों के बीचबचाव के कारण मेरी जान बच सकी। इसके बाद मेरा लड़का  विमलेश ने जब राज से मामले के बारे में पूछा तो राज ने अपने भाई प्रत्युष साहनी व चाचा ओमप्रकाश के साथ मिलकर उसे भी पीट दिया।

विमलेश को गले पर चाकू से घाव लगने के कारण वह जमीन पर गिर गया। आसपास के लोगों की मदद से उसे परतावल सरकारी अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख विमलेश को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।  

Published : 
  • 26 June 2024, 4:58 PM IST

Related News

No related posts found.