अमेरिका और चीन के संबंधों में पड़ी दरार, जानें क्या है वजह

डीएन ब्यूरो

चीन ने कहा है कि हांगकांग में चीन के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के पीछे अमेरिका समेत पश्चिमी देशों के हाथ होने का आरोप लगाया है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


बीजिंग: चीन ने कहा है कि हांगकांग में चीन के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के पीछे अमेरिका समेत पश्चिमी देशों के हाथ होने का आरोप लगाया है। हांगकांग में दरअसल प्रत्यर्पण पर एक मसौदा कानून का जून के शुरू सेही विरोध चल रहा है। लगभग 4500 प्रदर्शनारियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया तथा 1500 लोग प्रदर्शन के दौरान घायल भी हुए है।

यह भी पढ़ें: इजराइल की डाँवाडोल राजनीतिक व्यवस्था में फिर लगा एक बड़ा झटका

चीनी उप विदेश मंत्री ले युचेंग ने सोमवार को मास्कों एक संवादंदाता सम्मेलन के दौरान कहा दरअसल हांगकांग में जारी विरोध प्रदर्शन कई तरह से बाहरी हस्तक्षेप से जुड़े हैं।सबसे पहले अमेरिका और पश्चिमी देश इसमें शामिल है। गौरतलब है कि इससे पहले ब्रिटेन में चीनी राजदूत लियू शियामिंग ने पहले नवंबर में कहा था कि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा चीन के आंतरिक मामलों में स्पष्ट रूप से हस्तक्षेप कर रहे है। (वार्ता)










संबंधित समाचार