प्रयागराज: कुंभ मेले में कैबिनेट की बैठक कर योगी सरकार ने रचा इतिहास

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज प्रयागराज स्थित कुंभ मेले में कैबिनेट की बैठक कर इतिहास रच दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए कि किस तरह सरकार ने रचा इतिहास...

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ


प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज प्रयागराज स्थित कुंभ मेले में कैबिनेट की बैठक कर इतिहास रच दिया है। दरअसल उत्तराखंड के गठन के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश में कैबिनेट बैठक लखनऊ के बाहर हुई है। साल 2000 में उत्तराखंड उत्तर प्रदेश से अलग हुआ था। जिसके बाद ऐसा पहली बार हुआ जब लखनऊ से बाहर कैबिनेट बैठक को सम्पन्न किया गया। इससे पहले गोविंद वल्लभ पंत के शासन में 1942 में बैठक नैनिताल में हुई थी।


कुंभ मेले में हुई सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में डिप्टी सीएसम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा के साथ दो दर्जन से ज्यादा कैबिनेट मंत्री व स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री भी शामिल थे। कुंभ मेले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की 31 जनवरी और 1 फरवरी को धर्म संसद होनी है। यहां से विहिप राम मंदिर निर्माण को लेकर अगली रणनीति तैयार करेगी।

बता दें कि इससे पहले सीएस योगी ने अपने मंत्रियों के साथ बांध पर लेटे हनुमान जी के दर्शन किये। यहां नरेंद्र गिरी महाराज ने फूल माला से सीएस योगी के साथ डिप्टी सीएसम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा का स्वागत किया। सीएम योगी ने यहां बांध के पास लेटे हनुमान जी का मंत्रोच्चार के बीच अभिषेक व आरती की। इसके बाद उन्होंने अपने मंत्रियों के साथ अक्षवट व सरस्वति कूप के दर्शन किये। 










संबंधित समाचार