उत्तर प्रदेश: योगी ने मंत्रियों से कहा, 3 दिन में संपत्ति का विवरण दें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम पांच बजे लोकभवन में अपने कैबिनेट की तीसरी बैठक करने जा रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को सख्त लहजे में कहा है कि वे तीन दिन के भीतर अपनी चल और अचल सम्पत्तियों का ब्योरा सार्वजनिक करें।

Updated : 18 April 2017, 3:28 PM IST
google-preferred

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम पांच बजे लोकभवन में अपने कैबिनेट की तीसरी बैठक करने जा रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को सख्त लहजे में कहा है कि वे तीन दिन के भीतर अपनी चल और अचल सम्पत्तियों का ब्योरा सार्वजनिक करें।

यह भी पढ़ें: यूपी में सीएम ने बदले 41 आईएएस, पूरी लिस्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को सात विभागों के अधिकारी उन्हें प्रस्तुति देंगे और कई बड़े मुद्दों पर फैसला लिया जा सकता है। नई तबादला नीति पर चर्चा हो सकती है। उप्र में पिछले कई सालों से एक ही तबादला नीति लागू है।

उल्लेखनीय है कि सत्ता संभालने के तुरंत बाद आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों से 15 दिनों में चल-अचल संपत्ति व मौजूदा आमदनी का ब्योरा मांगा था, लेकिन मंत्रियों ने नहीं सुनी। अब फिर से उन्होंने तीन दिन का वक्त दिया है।  (आईएएनएस)
 

Published : 
  • 18 April 2017, 3:28 PM IST

Related News

No related posts found.