योगी ने किया राज्य के पहले रोप वे का उदघाटन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राज्य के पहले रोप वे का यहां उदघाटन किया ।

Updated : 14 September 2019, 1:39 PM IST
google-preferred

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राज्य के पहले रोप वे का यहां उदघाटन किया ।

मुख्यमंत्री ने कामतानाथ मंदिर में पूजा की और झाडू भी लगाई । रोप वे 256 मीटर लंबा है जो कामता गिरि परिक्रमा मार्ग से लक्ष्मण हिल टाप तक जायेगा। रोप वे के लिए तीन कैबिन बनाये गए है। हर कैबिन में छह लोगों को ले जाने व्यवस्था है । मतलब एक साथ 18 लोगों के जाने की व्यवस्था है।

रोप वे से जाने में बस पांच मिनट लगेंगे।  एक घंटे में चार सौ लोगों को लक्ष्मण हिल टाप पर ले जाया जा सकेगा। इसकी दर पचास रूपया तय की गई है। हर किसी को फेरे के लिए इतनी राशि देनी होगी। रोप वे का संचालन महिलायें करेंगी । इसके लिए किसी पुरूष कर्मचारी को नहीं रखा जायेगा।

मुख्यमंत्री ने महिलाओं के बीच जूट बैग भी बांटे और पोलिथीन का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की ।(वार्ता) 

Published : 
  • 14 September 2019, 1:39 PM IST

Advertisement
Advertisement