Lockdown 4 in UP: लॉकडाउन 4.0 को लेकर आज योगी सरकार की मंत्रिमंडल के साथ बड़ी बैठक

डीएन ब्यूरो

लॉकडाउन 4.0 में पहले की अपेक्षा राज्य सरकारों को काफी अधिकार दिया गया है। इधर यूपी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर लॉकडाउन 4.0 में किसी तरह की बड़ी छूट की उम्मीद कम ही जताई जा रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



लखनऊः लॉकडाउन 4.0 में यूपी मे कोरोना मरीजों का आंकड़ा साढे़ 4 हजार के करीब पहुंच गया है। लॉकडाउन को लेकर आज यूपी कैबिनेट की मुख्यमंत्री आवास पर बड़ी बैठक होने वाली है। इस बैठक में सरकारी दफ्तरों समेत उद्योग-धंधों को खोलने पर सहमति बन सकती है। 

यह भी पढ़ें: प्रवासियों के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा लोकभवन

मगर फिलहाल रेस्टोरेन्टस, बाजारों, स्कूल-कॉलेज पर कोई बड़ी रियायत मिलने की संभावना कम ही है। 

यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी के बीच भाजपा सांसद ने सीएम को पत्र लिखकर उठाई ये मांग..

वहीं अन्तर्राज्यीय सीमाओं को खोले जाने पर भी फैसला सरकार को ही लेना है। लखनऊ की सड़कों पर सामान्य की अपेक्षा कम मगर पर्याप्त संख्या निकल रही है। सभी को उम्मीद है की लॉकडाउन 4.0 में यूपी सरकार की ओर से कुछ खास रियायतें मिल सकती हैं।










संबंधित समाचार