इन टिप्स को अपनाकर मिनटों में दांतों के पीलापन से पाएं छुटकारा..

डीएन संवाददाता

कहते है कि खिलखिलाती मुस्कान पर्सनैलिटी और बढ़ा देता है लेकिन खिलखिलाती मुस्कान के लिए मोतियों जैसे दांतों का होना जरूरी है। लेकिन बहुत सारे लोगों के दांत पीले होते हैं, जिसकी बहुत सारी वजहें हो सकती हैं।

नीम की दातुन

रोज सुबह दांतों को नीम की दातुन से 3-4 मिनट तक साफ करें। इससे दांतों की प्रॉबल्म और उनका कालापन भी दूर होगा।

केले के छिलके

केले के छिलके के अंदरूनी भाग को दांतों पर रगड़ें। रोजाना ऐसे ही करें। इससे दांत चमक जाएगे।

संतरा और तुलसी

संतरे को छिलके और तुलसी के पत्तों को सुखाकर पाउडर बना लें। रोज ब्रश करने के बाद इस पाउडर से दांतों की मसाज करें। इससे दांतों का पीलापन दूर होगा।

बेकिंग सोडा और नमक

एक चम्मच बेकिंग सोडा में चुटकी भर नमक और थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे पेस्ट को दांतों पर 2-3 मिनट तक रगड़े। ऐसा करने से जल्द ही दांतो के पीलेपन से छुटकारा मिलेगा।

नींबू का रस

आधा चम्मच नींबू का रस और पानी में मिलाकर दांतों पर मसाज करें। इससे भी दांतों का पीलापन दूर होगा और वह मोतियों की तरह चमकने लगेंगे।








संबंधित समाचार