करतारपुर गलियारे के रास्ते पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब की यात्रा स्थगित, जानिये ये बड़ी वजह

पंजाब में गुरदासपुर जिला प्रशासन ने रावी नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के मद्देनजर करतारपुर गलियारे के रास्ते पाकिस्तान में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब तक की यात्रा को बृहस्पतिवार को स्थगित कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 July 2023, 5:32 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: पंजाब में गुरदासपुर जिला प्रशासन ने रावी नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के मद्देनजर करतारपुर गलियारे के रास्ते पाकिस्तान में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब तक की यात्रा को बृहस्पतिवार को स्थगित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुरदासपुर के उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने तीर्थयात्रा दो दिन के लिए स्थगित करने की सिफारिश सरकार से की है।

उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

करतारपुर गलियारा पाकिस्तान में स्थित सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव की समाधि गुरुद्वारा दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक से जोड़ता है।

जम्मू की उझ नदी में बुधवार को 2.60 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद रावी नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

अग्रवाल का कहना है कि रावी नदी का जलस्तर बढ़ने के बावजूद करतारपुर गलियारे को कोई खतरा नहीं है।

उन्होंने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने अगले दो दिन तक तीर्थयात्रा स्थगित करने की सिफारिश की है।’’

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह पाकिस्तान की ओर से भी पानी बहकर करतारपुर गलियारे और ‘दर्शन स्थल’ के पास आ गया है।

उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान से पानी बहकर कैसे यहां तक पहुंचा है, इसकी जानकारी जुटा रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि जलभराव से गलियारे या ‘दर्शन स्थल’ को कोई खतरा नहीं है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है।

अग्रवाल ने बताया कि रावी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण ‘संगत’ (तीर्थ यात्री) की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनकी करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की यात्रा रोक दी गई है।

उन्होंने बताया कि नदी का जलस्तर कम होने के बाद यात्रा फिर से शुरु की जाएगी।

Published : 

No related posts found.