China: आरसीईपी व्यापार सौदे पर हस्ताक्षर की उम्मीद

डीएन ब्यूरो

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को शंघाई में दूसरे चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्पो के उद्घाटन समारोह में कहा उन्हें उम्मीद है कि क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) समझौता एशिया का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार समझौता होगा और इस पर हस्ताक्षर किए जाएंगे तथा जितनी जल्दी हो सके लागू होंगे।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


शंघाई: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को शंघाई में दूसरे चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्पो के उद्घाटन समारोह में कहा उन्हें उम्मीद है कि क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) समझौता एशिया का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार समझौता होगा और इस पर हस्ताक्षर किए जाएंगे तथा जितनी जल्दी हो सके लागू होंगे।

यह भी पढ़ें | International: राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने पर शी जिनपिंग और किम जोंगकी एक दूसरे काे बधाई

यह भी पढ़ें: आसियान भारत के एक्ट ईस्ट पॉलिसी को आगे बढाएगा 

यह भी पढ़ें | China: ली किआंग होंगे चीन के नये पीएम, जानिये राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ कैसे हैं उनके रिश्ते

जिनपिंग ने कहा मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि कल 15 आरसीईपी सदस्य देशों ने विस्तार से इस पर वार्ता पूरी की और मुझे उम्मीद है कि समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और जल्द ही लागू होंगे। (वार्ता)










संबंधित समाचार