

टोक्यो ओलंपिक में भारत को एक और मेडल मिल गया है। 65 किग्रा वर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती में बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक जीत लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: खेलों के महाकुंभ यानि टोक्यो ओलंपिक खेलों के 15वें दिन भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग के फ्रीस्टाइल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।
बजरंग पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में कजाखस्तान के दौलेत नियाजबेकोव के खिलाफ एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की। उन्होंने यह मुकाबला 8-0 के शानदार तरीके से जीता।
इसके अलावा पदक जीतने के प्रबल दावेदार नीरज चोपड़ा भी अपने भालाफेंक के फाइनल इवेंट में उतरेंगे। हालांकि शनिवार को भारत का गोल्फ में पहला मेडल जीतने का सपना टूट गया। महिला गोल्फर अदिति अशोक चौथे और अंतिम राउंड में चौथे स्थान पर रहीं और वह मामूली अंतर से मेडल जीतने से चूक गईं।
No related posts found.