World University Games: विश्व यूनिवर्सिटी खेलों के लिये इन चार तलवारबाजों को वित्तीय सहायता देगा SAI, पढ़ें पूरी डिटेल

डीएन ब्यूरो

भारतीय खेल प्राधिकरण चीन के चेगडू में होने वाले विश्व यूनिवर्सिटी खेलों के लिये चार तलवारबाजों को आर्थिक सहायता देगा । पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण चीन के चेगडू में होने वाले विश्व यूनिवर्सिटी खेलों के लिये चार तलवारबाजों को आर्थिक सहायता देगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, साइ के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (एनसीओई) के ये चार तलवारबाज अभय कृष्णा शिंदे (एनसीओई पटियाला और टॉप्स खिलाड़ी), दुर्गेश मिलिंद जागीरदार ( एनसीओई औरंगाबाद और खेलो इंडिया खिलाड़ी), तन्नू गूलिया और शिक्षा बालोरिया (एनसीओई पटियाला) शामिल हैं ।

यह भी पढ़ें | चीन का 1.1 करोड़ रोजगार सृजन का लक्ष्य

साइ ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ यह टूर्नामेंट तलवारबाजी के सालाना कैलेंडर का हिस्सा नहीं है लेकिन विश्व यूनिवर्सिटी खेलों से खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव मिलेगा । इसी के मद्देनजर साइ ने विशेष मामले के तहत उनकी आर्थिक सहायता का फैसला किया है ।’’

ये खेल 28 जुलाई से आठ अगस्त के बीच होंगे ।

यह भी पढ़ें | ब्रिटेन के लिये भी खतरा बन रहा है चीन, अब की ऐसी हरकत, पढ़ें पूरी डिटेल

इनके लिये क्वालीफाई करने वाले अन्य खिलाड़ियों में हरदीप (पैदल चाल) और ख्याति (ऊंची कूद ) एनसीओई बेंगलुरू से है जबकि एनसीओई त्रिवेंद्रम से ताइक्वांडो खिलाड़ियों शिवांगी सी और परसिदा एन ने क्वालीफाई किया है । एनसीओई ईटानगर से वुशु खिलाड़ी सन्मा ब्रहमा भी इन खेलों में भाग लेंगे ।










संबंधित समाचार