India Open: विश्व के नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन इंडिया ओपन से हटे

डीएन ब्यूरो

डेनमार्क के विश्व में नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन अस्वस्थ होने के कारण मंगलवार से यहां शुरू होने वाले इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट से हट गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विक्टर एक्सेलसेन इंडिया ओपन से हटे
विक्टर एक्सेलसेन इंडिया ओपन से हटे


NEW DELHI : डेनमार्क के विश्व में नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन अस्वस्थ होने के कारण मंगलवार से यहां शुरू होने वाले इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट से हट गए हैं।

एक्सेलसेन मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के दौरान बीमार पड़ गए थे। वह इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में चीन के वाईक्यू शी से हार गए थे।

एक्सेलसेन ने एक्स पर लिखा,‘‘शनिवार को मैच के बाद मैं बीमार पड़ गया और अभी मलेशिया में उपचार कर रहा हूं। मुझे अतिरिक्त जांच करवाने के लिए कहा गया है।’’

 

ये भी पढ़ें : Women Hockey: इटली पर बड़ी जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगा भारत

 

इंडिया ओपन में एक्सेलसेन को शीर्ष वरीयता दी गई थी। इस स्टार खिलाड़ी ने टूर्नामेंट से हटने को निराशाजनक बताया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा,‘‘ इसका मतलब है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं यात्रा नहीं कर पाऊंगा और इंडिया ओपन में नहीं खेल पाऊंगा जो निराशाजनक है क्योंकि मुझे इस टूर्नामेंट में भारत के बैडमिंटन प्रेमियों के सामने खेलना पसंद है।’’










संबंधित समाचार