World Junior Championships: टूर्नामेंट में भारतीय निशानेबाजों का जलवा, हासिल किये दो और कांस्य पदक

भारतीय पुरुष और महिला  25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल टीमों ने शनिवार को कोरिया के चांगवोन में चल रही आईएसएसएफ (अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ) विश्व जूनियर चैंपियनशिप में दो और कांस्य पदक जीते। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 22 July 2023, 7:15 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: भारतीय पुरुष और महिला  25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल टीमों ने शनिवार को कोरिया के चांगवोन में चल रही आईएसएसएफ (अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ) विश्व जूनियर चैंपियनशिप में दो और कांस्य पदक जीते।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रतियोगिता के सातवें दिन इन दो पदकों के बाद भारत के नाम चार स्वर्ण, पांच रजत और पांच कांस्य पदक हो गये है। टीम पदक तालिका में चीन के बाद दूसरे स्थान पर बरकरार है।

चीन ने अब तक 12 स्वर्ण पदकों के साथ कुल 26 पदक अपने नाम किये है।

उनिश होलिन्दर, रणदीप सिंह और अक्षय कुमार ने पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में कुल 1671 का स्कोर बनाकर टीम को कांस्य पदक दिलाया।

याशिता शौकीन, प्रार्थना खन्ना और तियाना ने महिलाओं की संबंधित स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। इन तीनों का कुल स्कोर 1573 था।

एक साथ चल रहे पुरुष और महिला ट्रैप क्वालीफायर के दूसरे दिन कुछ भारतीय निशानेबाज शीर्ष छह में जगह बनाने के लिए अच्छी स्थिति में थे।

पुरुषों की स्पर्धा में शपथ भारद्वाज चार दौर के बाद 94 के स्कोर के साथ आठवें स्थान पर हैं। शपथ के साथी बख्तियारुद्दीन मालेक और शार्दुल विहान 93 अंकों के साथ क्रमशः नौवें और 10वें स्थान पर रहे।

महिलाओं में आशिमा अहलावत चार दौर में 88 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर है। प्रीति रजक 87 अंकों के साथ नौवें और भव्या त्रिपाठी 86 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है।

पांचवें और अंतिम क्वालीफाइंग दौर के बाद ट्रैप फाइनल रविवार को होना है।

Published : 
  • 22 July 2023, 7:15 PM IST