New Strain Of Coronavirus: WHO का बड़ा बयान, 8 यूरोपीय देशों में मिला कोरोनावायरस का नया स्ट्रैन

ब्रिटेन में फैला कोरोना वायरस का ‘नया स्ट्रैन’ दुनिया के कई देशों में तलहका मचा रहा है। इसी बीच वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का एक बड़ा बयान सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 December 2020, 10:34 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: ब्रिटेन में फैला कोरोना वायरस का 'नया स्ट्रैन' दुनिया के कई देशों में तलहका मचा रहा है। इसी बीच वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का एक बड़ा बयान सामने आया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक हंस क्लूगे ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि “डब्ल्यूएचओ के यूरोपीय केंद्र ने आठ देशों में कोरोना वायरस के नये स्ट्रैन पाया है। 

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना का नया स्ट्रैन पुराने वायरस के मुकाबले युवा वर्ग के लोगों में फैल रहा है। इसलिए लोगों से अनुरोध हैं कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, बाहर निकलने पर मास्क जरूर पहने। 

गौरतलब है कि ब्रिटेन में पिछले सप्ताह कोरोना वायरस के नये स्ट्रैन का पता चलने के बाद दुनियाभर में खलबली मची हुई है। यह वायरस पुराने वायरस से 70 प्रतिशत तेजी से फैल रहा है।

No related posts found.