World Cup2023: श्रीलंका के खिलाफ मैच में डीआरएस का फैसला अपने खिलाफ जाने से नाराज वॉर्नर

आस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप मैच में डीआरएस का फैसला अपने खिलाफ जाने से नाराज और दुखी हैं और उन्होंने व्यवस्था में अधिक जवाबदेही की मांग की है । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 18 October 2023, 12:30 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: आस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप मैच में डीआरएस का फैसला अपने खिलाफ जाने से नाराज और दुखी हैं और उन्होंने व्यवस्था में अधिक जवाबदेही की मांग की है ।

आस्ट्रेलिया ने लखनऊ में यह मैच पांच विकेट से जीता । वॉर्नर को श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने पगबाधा आउट किया था ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वॉर्नर ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा ,‘‘ मैने कभी नहीं देखा कि हॉक आई ने बताया हो कि तकनीक कैसे काम करती है । यह सिर्फ टीवी के लिये है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उन्हें हमें बताना चाहिये कि यह कैसे काम करती है । इसके बाद हम तय करेंगे कि उन्हें रेफर करना है या नहीं । मैने मैदानी अंपायर से पूछा कि मुझे आउट क्यो दिया गया । उन्होंने कहा कि गेंद पीछे की ओर स्विंग होकर स्टम्प पर लग रही थी । मुझे ऐसा नहीं लगा ।’’

उन्होंने यह भी कहा कि यहां बॉल ट्रैकिंग फैसलों में आस्ट्रेलिया की तुलना में अधिक समय लग रहा है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ यहां इतना समय लग रहा है कि बल्लेबाज इंतजार करते हुए चिढ जाये । ’’

Published : 
  • 18 October 2023, 12:30 PM IST

Related News

No related posts found.