नोएडा में महिला श्रमिक की मौत के बाद मुआवजे को लेकर श्रमिकों ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध जनपद के कासना थाना क्षेत्र के साइड-5 स्थित एक कंपनी में काम करने वाली एक महिला की बीती रात को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 December 2023, 3:32 PM IST
google-preferred

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध जनपद के कासना थाना क्षेत्र के साइड-5 स्थित एक कंपनी में काम करने वाली एक महिला की बीती रात को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि महिला के परिजन उसके शव को लेकर उसके गृह जनपद मऊ चले गए। हालांकि, बुधवार को महिला के साथी श्रमिकों ने मुआवजे की मांग को लेकर कंपनी में हंगामा शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि आक्रोशित कर्मचारियों ने फैक्ट्री के अंदर तोड़फोड़ कर कई लोगों के साथ मारपीट की। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कुछ लोगों को चोट लगने की सूचना है।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कासना के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडे ने बताया कि करीब तीन हजार से ज्यादा श्रमिक एक साथ इकट्ठे होकर हंगामा करने लगे, इसकी वजह से कुछ महिलाओं को सांस लेने में परेशानी हुई, और वे मूर्छित हो गई।

उन्हें एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। उनकी हालत ठीक है।

उन्होंने बताया कि बाद में प्रदर्शनकारियों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया गया ।

No related posts found.